लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, संवाददाता। फ्रेंचाइजी के नाम पर एक कोचिंग कंपनी के सीईओ पर 40 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाकर कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी 1 निवासी वीरेंद्र उपाध्याय के मुताबिक कोचिंग शुरू करने के लिए परिचित शिव शर्मा से चर्चा हुई थी। शिव शर्मा ने ड्रीमर्स ईडीयू हब की फ्रेंचाइजी के लिए कंपनी सीईओ हरिओम चौधरी और देवेश शुक्ला से देहरादून में मुलाकात करायी थी। सिक्योरिटी मनी के रूप में 25 लाख रुपये जमा कराने को कहा गया। साथ यह भी कहा गया कि यह राशि बाद में वापस कर दी जाएगी। यह भी तय हुआ कि फ्रेंचाइजी में कंपनी का 60 और संचालक का 40 प्रतिशत हिस्सा होगा। कहा गया कि लखनऊ में कंपनी 400 एडमिशन देने के अलावा लोकल टीम भी देगी। पीड़ित ने 25 लाख रुपये जमा कर लखनऊ शाखा में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू कर दि...