मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- हरसिद्धि, निसं.। थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। अगवा लड़की के दादा ने थाना में आवेदन दिया हैं। आवेदन में कहा हैं कि उसकी पोतिन सुबह में कोचिंग करने स्कूल गयी थी। जहां से वह वापस नहीं लौटी। जिसके बाद वे सब लड़की की खोजबीन शुरू की। खोजबीन में मालूम हुआ कि उसकी पोतिन को गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के सुनरदीप कुमार बहला फुसलाकर अग़वा किया हैं। जिसमें उसके पिता मदन राम, मां व दशरथ राम शामिल हैं। उन्होंने बताया हैं कि जब मिश्रवलिया मदन राम के यहां पूछने गए तो वे सब गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। मामले में पुलिस एफ आई आर दर्ज कर अग़वा छात्रा की खोजबीन में जुटी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...