सासाराम, अगस्त 8 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव का एक किशोर कोचिंग जाने के दौरान लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन, कहीं भी पता नहीं चल सका। किशोर के पिता मनीष कुमार ने संबंधित थाने में गुमशदगी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि सात अगस्त 2025 को उनकी पत्नी के द्वारा पुत्र लिखिल कुमार (उम्र 14 वर्ष) को कोचिंग जाने के लिए डांट रही थी। तभी गुस्सा कर किशोर ने कोचिंग के नाम पर घर से निकल गया। लेकिन, वह वापस नहीं लौटा। इसको लेकर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...