सीवान, जुलाई 19 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की एक नाबालिग छात्रा 15 जुलाई को कोचिंग करने गई। कोचिंग के बाद छात्रा गायब है। इस संबंध में छात्रा की मां ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर इसे अपहरण का मामला बताया है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा कि प्रतिदिन की भांति उनकी 17 वर्षीय पुत्री साढ़े छह बजे सुबह कोचिंग करने रामराज्य मोड़ स्थित कोचिंग में साइकिल से गई थी। जब तय समय पर घर वापस नहीं आई तो परिजन उसे ढूंढने निकले और कोचिंग में पता किया तो वो सुबह 8 बजे कोचिंग से निकल चुकी थी। इसके बाद परिजन उसे हर संभावित स्थान पर तलाश किए किंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका। छात्रा की साइकिल अपने स्थान पर ही रखी हुई मिली। तलाश के क्रम में परिजनों को पता चला कि टिकरी निवासी कुछ लोग उसका अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर ल...