किशनगंज, नवम्बर 12 -- बिशनपुर। निज संवाददाता लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदान करने को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। मंगलवार की सुबह से ही कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर विधानसभा चुनाव में अपने पसंदीदा उम्मीदवार को विधायक बनाने के लिए मतदाताओं की कतार लग गई। समाज के सभी वर्ग,जाति के पुरुष, महिला,युवा तथा बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर अपने अपने बूथों पर पहुंच अपना मतदान किया। मतदाताओं में अपने वोट देने को लेकर काफी उत्साह व उमंग का माहौल देखा गया। कोचाधामन प्रखंड के अधिकांश बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की कतार अधिक लंबी रही। मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। वहीं मतदान को लेकर कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। वहीं मतदान केंद्र के बाहर कुछ ...