सासाराम, अक्टूबर 9 -- करगहर, एक संवाददाता। कोचस में बुधवार को चोरों ने दो बाइकों की चोरी कर फरार हो गए। इस संबंध में थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। पहली घटना मोहनिया रोड़ में जीविका कार्यालय के सामने उसे समय घटी जब थाना क्षेत्र के बहोरनापुर निवासी लव कुमार पासवान अपनी बाइक खड़ा कर कार्यालय में गए थे । इस बीच चोरों ने उनकी बाइक चुरा लिया। दूसरी घटना बक्सर रोड में एक निज अस्पताल के समीप घटी जब कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत बढुपर निवासी अशोक कुमार साह अपने रिश्तेदार के एक मरीज से मिलने गए थे। मौका देख चोरों ने उनकी बाइक चुरा लिया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...