मधुबनी, जून 29 -- बिस्फी, निप्र बिस्फी प्रखंड मुख्यालय को अनुमंडल मुख्यालय बेनीपट्टी को जोड़ने वाली सड़क बनाने की विभागीय स्वीकृति मिल गयी है। यह सड़क कोकिलचौक से नरसाम हाट तक बनेगी। इसका निर्माण आरआरएसएमपी योजना अन्तर्गत किया जायगा। बिस्फी के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल की अनुशंसा पर छह किमी सड़क एक बार फिर से चकाचक होगी। इस सड़क की मरम्मत वर्ष 2018 में हुई थी। वर्तमान में यह सड़क काफी जर्जर है। कोकिल चौक के बाद ही सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं। जर्जर सड़क होने के कारण वाहन चालक इस होकर आने-जाने से कतराते हैं। जबकि औंसी बिस्फी- नरसाम- कमतौल सड़क प्रखंड की लाइफ लाइन कही जाती है। बिस्फी विधान सभा प्रभारी सह भाजपा के जिला प्रवक्ता राजकिशोर मिश्र ने बताया कि बिस्फी विधान सभा अन्तर्गत 48 सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। इनमें से कई सड़क...