मुजफ्फरपुर, जनवरी 8 -- औराई। कोकिलवारा गोट गांव स्थित मदरसा में गुरुवार को जलसा का आयोजन किया गया। फलाहो मिल्लत ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व विधान परिषद सदस्य मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि दुनिया में धर्म व मजहब बहुत है, लेकिन मुस्लिम सिर्फ एक खुदा की इबादत करता है और उसी के बताये पाक रास्ते पर चलता है। फलाहो मिल्लत ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना इंतेखाबुजजमां ने मेहमानों का अभिवादन किया। शायर महबूब जफर, सागर जेयाई, गुलरेज रजा बरकाती आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...