रांची, अगस्त 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कोकर बाजार टांड के पास श्री हनुमान मंदिर में श्री रामायण पूजा का आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना के बाद आरती हुई। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण के बाद धार्मिक गीत एवं भजन पर आधारित कार्यक्रम हुए। इसमें चतरा से आई तिवारी गायक समिति मंडली से संबद्ध व्यास ने श्री रामायण पर आधारित कई प्रसंग को भोजपुरी में प्रस्तुत किया। देर रात तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर कमेटी एवं श्री बजरंग रामायण मंडली कोकर की ओर से हर साल सावन मास में विशेष पूजा व भजन का आयोजन किया जाता है। इसमें कोकर समेत आसपास के इलाके में रहने वाले धर्मप्रिय लोगों ने भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...