पलामू, अप्रैल 13 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव चौक के समीप से शनिवार के शाम में मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव निवासी रविंद्र तिवारी ने शहर थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। आवेदक के अनुसार शनिवार के शाम में बाइक से मेदिनीनगर आए थे। कोऑपरेटिव चौक के समीप बाइक खड़ा कर कुछ काम करने गए। लौटने पर बाइक गायब पाये बाद में उन्होंने अपने स्तर से खोजने का हर संभव प्रयास किया पर कहीं कुछ पता नहीं चला। बाद में उन्होंने शहर थाना में पहुंचकर आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...