भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में निगम सभागार कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, सदर एसडीएम विकास कुमार सहित निगम क्षेत्र के कई पार्षदगण भी मौजूद थे। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे न यह सुनिश्चित करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं। बैठक में बीएलओ को डोर-टू-डोर सत्यापन, फॉर्मों का वितरण एवं संग्रह, और मतदाता सूची में त्रुटियों का सुधार जैसे उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के ...