बिजनौर, मई 29 -- राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग का आयोजन बुधवार को किया गया। खंड विकास अधिकारी राम कुमार ने सभी को आदेशित किया कि कोई भी बच्चा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीका लगने से नहीं छूटना चाहिए। शासन की प्राथमिकता बच्चों का टीकाकरण कराना है ताकि बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके । स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि सहसपुर कस्बे में आशा, आंगनबाड़ी आदि की पोस्टिंग न होने के कारण राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम में परेशानी आ रही है। यहां पर अवरोध परिवार भी ज्यादा है। यहां पर टीमवर्क द्वारा पास की संगिनी और आशा से काम लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम को गति दी जा रही है। इस दौरान आईओ वीर सिंह , डब्ल्यूएचओ मॉनिटर दिनेश कुमार, चीफ फार्मासिस...