इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि एस आई आर का अभियान चल रहा है। बीएलओ घर-घर गणना प्रपत्र दे रहे हैं और भरे हुए गणना प्रपत्र वापस भी ले रहे हैं। इस दौरान कोई भी मतदाता दो स्थानों से गणना प्रपत्र ना भरे। जिलाधिकारी ने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 1342 मतदेय स्थल है और इतने ही बीएलओ बनाए गए हैं। जो घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और फिर इनको वापस जमा भी कर रहे हैं। कुछ लोगों के दो स्थानों पर वोट हो सकते हैं लेकिन उन्हें एक ही स्थान पर गणना प्रपत्र भरना है ।उन्होंने यह भी कहा कि 2003 की मतदाता सूची की जरूरत पड़ती है तो यह सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहां से इस सूची में नाम को देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि शादीशुदा महिलाओं ...