इंदौर, जुलाई 23 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम और राज के एक कथित रिश्ते को लेकर सबूत मांगा है। साथ ही कहा है कि आरोपियों की जमानत होने पर उनके परिवार को खतरा है। कहा कि राजा के हत्यारों को सजा दिलाने में घर की एक एक ईंट तक बेच देंगे, लेकिन सजा दिलाकर रहेंगे। राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम के परिवार का कहना है कि वह राज कुशवाहा को राखी बांधती थी। सचिन ने कहा कि यह सरासर झूठ बात है। आज दो महीने हो गए लेकिन उसका परिवार सोनम को राज को राखी बांधने वाली एक भी फोटो नहीं दिखा सका। क्या फोटो किसी के पास नहीं है। कहा कि अगर हम किसी को भाई बनाते हैं तो उसकी एकाध फोटो तो घर में रहती ही है। अगर कोई तस्वीर है तो दिखाते क्यों नहीं। इससे अंदाजा लगता है कि सोनम का परिवार कितना झूठा है। साथ ही कहा कि सोनम के ...