आरा, फरवरी 12 -- कोईलवर,एक संवाददाता। नगर पंचायत में छठ घाटों के निर्माण व सौंदर्यीकरण व नाला समेत सड़क निर्माण की पांच योजनाओं की स्वीकृति मिली है। संदेश विधायक किरण देवी ने संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत डीएम को दी थी। प्रस्ताव की स्वीकृति डीएम की ओर से करने के बाद बुडको को भेज दिया गया है। बहुत जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। संबंधित योजनाओं में छठ घाट के निर्माण काफी महत्वपूर्ण है, जहां सोन नदी के किनारे लोग छठ के मौके पर अर्घ्य देने में सुविधा होगी। नाला व सड़क निर्माण में पिछड़े कोईलवर नगर पंचायत में होनेवाले निर्माण को भी काफी महत्वपूर्ण बताया जाता है। विद्यालय के समीप पार्क व मास्ट लाइट से आम ग्रामीणों को सुविधा होगी। नगर पंचायत के अंदर की सड़कों पर अतिक्रमण व बरसात के मौक...