मोतिहारी, जून 5 -- तेतरिया निसं। राजेपुर थाना क्षेत्र के कोईगावा में मघुबन उत्पाद पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर धान के पुआल में छुपाकर दो डाम में रखे 440 लीटर अवैध स्प्रिट को जब्त की। पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी भाग निकला। बदमाश को चन्हिति कर एफआईआर दर्ज की गयी है। गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...