सीतामढ़ी, अक्टूबर 3 -- नानपुर। पुपरी-रुन्नीसैदपुर स्टेट हाई वे कोइली कब्रिस्तान और मिडील स्कूल बालक के पास अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। छानबीन की। आसपास से शव के शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि अबतक शव की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों का कहना है कि महिला अर्धविक्षिप्त थी। इधर उधर से भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन करती थी। लोगों ने आशंका जताई कि महिला की मौत ठनका गिरने से हो गई होगी। उस दिन रात्रि को घटना स्थल के पास बड़े ही जोड़ से आकाशीय बिजली गिरी थी। थानाध्यक्ष कहते हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही जानकारी मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस...