गोपालगंज, फरवरी 21 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार टोला में चोरों ने गुरुवार की रात एक घर से लाखों की संपत्ति चुरा ली। गृहस्वामी सत्यलाल भगत अपने घर के एक कमरे में सोए थे । पड़ोस में एक बरात आई थी। शोर के बीच छत के रास्ते अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए व दो कमरों का ताला तोड़कर लाखों की संपति चोरी कर ली। गृहस्वामी ने बताया कि एक लाख रुपए नगद व पांच लाख के गहने चोर चुरा ले गए। बताया कि उनके एक पुत्र एक सप्ताह पूर्व ही विदेश कई कीमती सामान लेकर आये थे । चोरों ने गोदरेज , पेटी का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा लिए। सुबह में चोरी का पता चलने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है । आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...