भभुआ, जुलाई 15 -- अधौरा। प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों की मिल में कोइना से तेल निकलवाने वालों की भीड़ लग रही है। यह महुआ के पेड़ में लगे फल को पकने के बाद उसकी गुठली को सूखाकर मिल में उसे पेरवाया जाता है। वनवासी इस तेल को खाने के साथ खांसी, जुखाम, निमोनिया, दर्द सहित कई बीमारियों में उपयोग करते हैं। वनवासी इस तेल से कई तरह के व्यंजन भी तैयार कर खाते हैं। लोहरा थाना जानेवाला पथ गड्ढों में तब्दील अधौरा। लोहरा थाना जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इस सड़क की लंबाई अधौरा से लोहरा तक लगभग 10 किलोमीटर है। इस पथ का निर्माण वन विभाग द्वारा चार-पांच साल पहले कराया गया था। लेकिन, इसकी मरम्मत एक बार भी नहीं कराई गई है। अब यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस पथ पर वाहन तो दूर पैदल चलने में भी राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...