गया, मार्च 1 -- फोटो कैप्शन-गांधी इंटर स्कूल कोंच में सक्षमता-परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक,नियुक्ति,योगदान-पत्र देते विधायक डॉ. अनिल कुमार। कोंच, एक संवाददाता। सक्षमता-2 परीक्षा पास शिक्षकों के बीच शनिवार को औपबंधिक,नियुक्ति व योगदान-पत्र का वितरण किया गया। टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार ने शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र दिया। कुल 224 सक्षमता-2 पास शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर बीडीओ बिपुल भारद्वाज, सीओ मुकेश कुमार,प्रभारी बीईओ अभय रमण, उतरेन मुखिया निवास वर्मा,आंती पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार,अवधेश शर्मा,शिक्षक माधवेन्द्र कुमार,दयानंद स्वामी,रविशंकर शास्त्री,कृष्णा कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...