उरई, अक्टूबर 10 -- कोंच। संवाददाता कस्बे के मोहल्ला प्रताप नगर में गुरुवार रात 43 वर्षीय युवक ने परिवारिक कलह के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ला प्रताप नगर निवासी कमलेश सोनी 43 वर्ष ने गुरुवार रात अपने घर में पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया और खुद को कमरे में बन्द कर लिया जब परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया जिसके बाद मोहल्ले वाले व परिजनों ने किवाड़ तोड़कर बाहर निकाला परिजन उसे अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक लंबे समय से घरेलू विवादों से परेशान था उसकी पत्नी नेहा सोनी व दो लड़की व एक लड़का है पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम...