उरई, नवम्बर 18 -- कोंच। कोंच नगर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने देर शाम पैदल भ्रमण किया। नगर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाली प्रभारी अजित सिंह और भारी पुलिस बल मौजूद था। पुलिस टीम ने कोतवाली से मुख्य मार्ग होते हुए मार्कण्डेश्वर चौराहा तक पैदल मार्च किया। एसपी ने इस दौरान दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। एसपी ने अपने कर्मियों को निर्देश दिए कि शाम और रात के समय गश्त में सक्रियता बढ़ाई जाए। उन्होंने किसी भी अव्यवस्था या संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस पैदल भ्रमण में एसएसआई मिथलेश कुमार, सुरही चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह, सागर चौकी...