गिरडीह, जून 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड भाकपा माले कमेटी के सदस्यों द्वारा शनिवार को भाकपा माले के नेता रहे दिवंगत कॉ. कामेश्वर यादव का 19वां शहादत दिवस मनाया जाएगा। पार्टी के प्रखंड सचिव मुस्तकीम अंसारी ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहादत दिवस के अवसर पर जमखोखरो मोड़ के पास अवस्थित कामेश्वर यादव के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में पार्टी के जिला सचिव अशोक पासवान सहित अन्य साथी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...