गिरडीह, जुलाई 6 -- सरिया। शनिवार को भाकपा माले सरिया द्वारा कोयरीडीह हाई स्कूल में शहीद कॉ. अरुण पाण्डेय का 11 वां शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, छात्र-नौजवान और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बगोदर के पूर्व विधायक एवं भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉ. विनोद कुमार सिंह शामिल हुए। मौके पर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के कठिन दौर में कॉ. अरुण पाण्डेय जैसे योद्धाओं के विचारों और संघर्ष को आगे बढ़ाना और मजबूत करना बेहद जरूरी है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अरुण पाण्डेय की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और हम उनके सपनों को साकार करने के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प लिया गया कि कॉ. अरुण पाण्डेय के दिखाए रास्ते पर चलकर सरिया प्रखंड को सांगठनिक और जनसं...