कन्नौज, अप्रैल 18 -- तिर्वा, संवाददाता। नौकरी के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी करने के आरोपित दिल्ली के कॉल सेंटर संचालक व उसकी सहयोगी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनो से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हे जेल भेज दिया है। ठगी के मामले में पुलिस ने बीते साल जुलाई महीने में आठ लोगों को पकड़ा था। साथ ही आरोपितों के पास से पुलिस को 146 बैंक पासबुक बरामद हुई थीं। झारखंड के हजारीबाग जिला थाना कटमदाग के बनहा गांव निवासी नरसिंह, एहसान अली व कुशीनगर के जिले के अतरौली के रहने वाले राम प्रताप सिंह ने 7 फरवरी 2024 को रूपपुर निवासी कौशलेंद्र सिंह के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने उसे नौकरी का झांसा दिया और उससे 1.80 लाख रुपये खाते में डलवा लिए। इसके बाद इन लोगों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। पुलिस ने तहरीर पर मुक...