गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती को सिरफिरा कॉल और मैसेज कर परेशान कर रहा है। पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 15 अक्तूबर को उन्हें अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने अशोभनीय बातें की, जिसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद भी वह लगातार फोन करता रहा और अश्लील मैसेज भेजे। उन्होंने एक नंबर बंद किया तो सिरफिरा दूसरे नंबर से फोन और मैसेज करने लगा। विरोध करने पर धमकी दे रहा है। परेशान होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत की। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर कॉलर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...