सहारनपुर, नवम्बर 11 -- एक महिला को साइबर ठगों ने मोबाइल पर कॉल कर प्रोडक्ट रिफंड क्लेम की आड़ में उसके खाते से 4.71 लाख की रकम साफ कर ली। पीड़िता ने थाना जनकपुरी में मामला दर्ज कराया है। बेरी बाग निवासी विजय चुग पत्नी करमचंद चुग के मुताबिक 4 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर सिटी मॉल के कस्टमर केयर के मोबाइल नंबर से प्रोडक्ट रिफंड क्लेम के संबंध में कॉल आई थी। कॉलर ने कुछ देर उनसे बातचीत कर कुछ जानकारी ले कॉल काट दी थी और इसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आया था। फिर उनके विभिन्न बैंकों में स्थित कईं खातों से 4 लाख 70 हजार 932 रुपये की रकम साफ हो गई। पीड़िता के मुताबिक, 5 नवंबर को उसने 1930 पर अपनी शिकायत भी दर्ज कर दी थी। मगर उसके पैसे वापस नहीं आए। थाना जनकपुरी में पीड़िता ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...