नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- भारत में मोबाइल कॉलिंग एक्सपीरियंस को और सेफ और ट्रांसपैरेंट बनाने के लिए, टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 'कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन' (CNAP) नाम से एक नई फंक्शनैलिटी की योजना बनाई है। इस नई सुविधा के चलते जब कोई कॉल करेगा, तो रिसीवर की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम भी दिखाई देगा, जिससे अनजान या स्पैम कॉल्स की पहचान करना आसान होगा।क्या है नया CNAP फीचर? CNAP एक नई टेक्नोलॉजी है जो कॉल रिसीव करने वाले यूजर को कॉल करने वाले का नाम दिखाती है। यह नाम उस यूजर की ओर से मोबाइल नंबर लेते वक्त दिए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर होगा। इसके लिए टेलीकॉम कंपनियां एक सेंट्रल डाटाबेस से जानकारी इकट्ठा करेंगी और उसे अपडेट किया जाता रहेगा। यह भी पढ़ें- गर्मी से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, इन टिप्स के साथ करें एक्सट्...