गाज़ियाबाद, मई 4 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा के सेक्टर चार स्थित मनोकामना अपार्टमेंट के एसोसिएशन ने रविवार को कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया। इसमें स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। अभियान में कॉलोनी के चारों तरफ बनी ग्रीन बेल्ट की सफाई करते हुए पेड़ों में पानी दिया गया। इससे पूर्व लोगों ने कॉलोनी के पार्कों को साफ किया था। रविवार को अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने श्रमदान किया। अध्यक्ष बृजपाल सिंह और महासचिव भारत डोर्बी ने कहा कि आगामी दिनों में भी अभियान चलाए जाएंगे। मौके पर आशीष, पवन, सतीश, संतोष, प्रदीप, जयदेव, रत्नेश और रमेश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...