प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। मम्फोर्डगंज स्थित वृंदावन कॉलोनी में एक शिलापट हटाए जाने को लेकर इलाहाबाद उत्तर के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह और वर्तमान विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के बीच विवाद हो गया है। पूर्व विधायक ने अपने नाम का शिलापट तोड़े जाने की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से की है। पूर्व विधायक का आरोप है कि उन्होंने 2015 में विधायक निधि से कॉलोनी में सड़क का निर्माण कराया था, जिसकी अब मरम्मत कराई गई। उनके नाम का लगा शिलापट तोड़कर वर्तमान विधायक के नाम का शिलापट लगा दिया गया है, जो सरासर गलत है। पूर्व विधायक ने बताया कि निमयानुसार एक बार शिलापट लगने के बाद तोड़ा या हटाया नहीं जाता। पूर्व विधायक के नाम का शिलापट हटाए जाने के सवाल पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि सड़क और गलियों का निर्माण स्थायी न...