गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- मोदीनगर। समीर विहार कॉलोनी में हो रही चोरियों को लेकर लोगों ने थाने पर विरोध जताया। इस दौरान इलाके में रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। कॉलोनी के लोग गुरुवार दोपहर एक बजे के थाने पहुंचे और हंगामा किया। उनका कहना है कि कॉलोनी में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। बदमाश दिन में भी वारदात को अंजाम दे रहे। आरोप है कि मोदीपोन चौकी के पुलिसकर्मी गश्त नहीं करते हैं। इस कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। थानाप्रभारी प्रशांत त्यागी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। उन्होने कहा कि जल्द ही चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...