फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद। स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को कॉलोनियों और बाजारों में सफाई की गई। अभियान में पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया जा रहा है। इस कार्य में अनेक टीम लगाई हुई हैं। सरकार का त्योहारों से पहले शहर को सुंदर बनाना मुख्य मकसद है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद को स्वच्छ और आकर्षक बनाने का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हर नागरिक इस मुहिम में भाग लेगा। नगर निगम और अन्य विभागों की टीमें लगातार शहर में सफाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के शहरी स्वच्छता अभियान-2025 के तहत फरीदाबाद में लगातार सफाई कार्य चल रहे हैं। शनिवार को नगर निगम की टीमों ने त्रिखा कॉलोनी, हनुमान नगर, बाटा कॉलोनी, संजय कॉलोनी, बापू कॉलोनी, शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर, जवाहर कॉलोनी, दयालबाग, डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया और नवाद...