देवरिया, दिसम्बर 6 -- बरहज(देवरिया), हिंदुस्तान टीम। बरहज नगर स्थित मेन रोड पर नगर पालिका गेट के निकट शनिवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे निजी बस ने कॉलेज से लौट रहे बाइक सवार छात्र को रौंद दिया। इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी रतन सोनकर 20 पुत्र गुड्डू सोनकर बीआरडीबीडी पीजी कालेज का छात्र था। वह सुबह करीब साढ़े 10 बजे कॉलेज से किसी कार्यवश वापस लौट रहा था। नपा गेट के निकट देवरिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दिया। ठोकर से रतन बाइक सहित सड़क पर गिर गया। इसके बाद बस चालक उसे रौंदते हुए आगे निकल गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई। बेटे के मौत की सूचना मिलते ही पर...