प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- सांगीपुर। कॉलेज से पढ़कर लौट रही इंटर की छात्रा से साथ नशे में धुत मनचलों ने बदसलूकी की। मनचले साइकिल सवार छात्रा का पीछा करते और धमकाते हुए उसके घर तक पहुंच गए। घर पर मौजूद छात्रा के परिजन व गांव के लोगों ने मनचलों को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दे दी। थाने में पुलिस मनचलों से पूछताछ कर रही है। सांगीपुर थाना क्षेत्र की एक युवती एक कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज से छुट्टी होने के बाद गुरुवार को वह साइकिल से घर जा रही थी। बाजार में मौजूद मनचलों ने उसका पीछा करते हुए उसके साथ छेड़खानी की थी। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...