दरभंगा, अप्रैल 19 -- दरभंगा। ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वार्षिक समारोह के साथ बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशक्षिणार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन कॉलेज के अध्यक्ष नुरुल होदा नूर की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि एलएनएमयू के छात्र कल्याण पदाधिकारी सह सीईटी बीएड, बिहार के नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता तथा एलएनएमयू के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार तथा कैमफ्लो न्यू दल्लिी के डायरेक्टर खालिद सद्दिीकी की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर इकबाल अहमद एवं स्वागत अभिभाषण प्रधानाचार्य डॉ. जीएम अंसारी ने दिया। मौके पर सभी शक्षिक,कर्मचारी एवं प्रशक्षिणार्थी मौजूद थे। कॉलेज की व्यवस्था में सुधार की मांग बेनीपुर। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा की अध्यक्षता में बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा परिसर में बैठक हुई। बैठक में क...