मथुरा, मार्च 15 -- शुक्रवार को नन्दगांव रोड स्थित बृज बिहारी डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत यातायात जागरुकता दिवस के रूप में हुई, जिसमें मथुरा के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात संबंधी नियमों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महाविद्यालय की पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. प्रतिभा सारस्वत रहीं। जिन्होने स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को एनएसएस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. शिखा मालवीय के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय गोपाल बाग कोसी देहात में लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...