नोएडा, सितम्बर 1 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस लॉ कॉलेज में पांच दिवसीय लीगल एनरिचमेंट प्रोग्राम संपन्न हुआ। सात दिवसीय कार्यक्रम में व्याख्यान, इंटरैक्टिव सत्र, मॉक ट्रायल, प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। समापन सत्र के दौरान डॉ. अंजुम हसन और डॉ. गोविंद प्रसाद गोयल ने कहा कि विधि शिक्षा केवल धाराओं और संहिताओं तक सीमित नहीं है। इसमें रचनात्मकता और समुदाय की भावना भी निहित है। उन्होंने कहा कि जब विधि और संस्कृति मिलते हैं, तब शिक्षा जीवन का रूप ले लेती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...