दरभंगा, अगस्त 4 -- बेनीपुर। पूर्णिमा रामप्रताप संस्कृत कॉलेज, बैगनी में रविवार को संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. रविशंकर झा की अध्यक्षता में किया गया। माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना तथा स्वस्ति वाचन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। डॉ. संतोष कुमार झा ने वैदिक मंगलाचरण के बाद संस्कृत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ. राम कुमार झा ने ज्योतिषीय उदाहरण देते हुए संस्कृत शिक्षा को जीविकोपार्जन का सर्वोत्तम उदाहरण बताया। डॉ. लोकेश कुमार झा ने साहित्य श्लोकों का बच्चों से सस्वर पाठ कराया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राम प्रकाश सिंह ने संस्कृत और हिंदी विषय के समरूपता पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने बच्चों को संस्कृत पढ़ने एवं अपने घर में संस्कृत बोलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. जयशंकर प्रसाद, डॉ. रामप्रीत दा...