दरभंगा, फरवरी 21 -- दरभंगा। ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव और सलाफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के संयुक्त सचिव डॉ. सैयद अब्दुल हकीम साहब का लंबी बीमारी के बाद 17 फरवरी को निधन हो गया। उनके निधन पर ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दरभंगा में शोकसभा की गई। इसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुलाम मुहम्मद अंसारी के साथ सभी शिक्षक व कर्मी थे। प्रधानाचार्य ने दिवंगत की उपलब्धियों और गुणों का बखान करते हुए कॉलेज के निर्माण से लेकर वर्तमान तक उनकी सेवाओं को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...