बागपत, सितम्बर 3 -- काका होराम सिंह कॉलेज ऑफ लॉ में बुधवार को नि:शुल्क टैबलेट- स्मार्टफोन योजना के तहत 97 एलएलबी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, नोडल अधिकारी पंकज कुमार व प्रो. प्रवीण चौधरी सहित शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा व तकनीकी साधनों के उपयोग के लिए प्रेरित किया। टैबलेट मिलने से पढ़ाई और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...