नोएडा, मई 29 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आरबीएमआई कॉलेज में गुरुवार को अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विदाई दी। कॉलेज के निदेशक डॉ. श्याम कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि हर अंत एक नई शुरुआत का संकेत होता है। हमारे छात्र जहां भी जाएं, वहां अपने ज्ञान और संस्कारों से कॉलेज का नाम रोशन करें। अखिलेश कुमार को मिस्टर और तनुश्री को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम में गीत, नृत्य, मिमिक्री, प्रेरणादायक भाषणों और रैंप वॉक ने समा बांध दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...