गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- मोदीनगर। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोल़ॉजी में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया। इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी के अध्यक्ष प्रोफेसर आशुतोष शर्मा, गेस्ट ऑफ द ऑनर प्रो. इंद्रनील मन्ना और संस्थान के निदेशक डॉ. संजय विश्वनाथन ने शुभारंभ किया। आशुतोष शर्मा ने कहा कि ये कार्यक्रम छात्रों में शोध के प्रति उत्सुकता जगाने का माध्यम हैं। डॉ. संजय विश्वनाथन ने कहा कि विज्ञान जीवन का आधार है और युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना जरूरी है। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...