सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- सीतामढ़ी। आचार्य ध्रुबाशा कॉलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन, सीतामढ़ी में 28 जून को हुई मारपीट की जांच को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। संस्थान के निदेशक अंशु कुमार ने कहा है कि 28 जून को सुबह 06:00 बजे छात्र व शिक्षक मो. शाहाबुद्धीन के बीच अशोभनीय वर्ताव के साथ मारपीट हुई। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक तीन सदस्यी कमीटी बनाया गया है। इस कमीटी के अध्यक्ष वरीय प्रध्यापक अर्णव कुमार, सदस्य अभिषेक कुमार, सदस्य उमेश कुमार को शामिल किया गया है। हर हाल में एक महीने के अन्दर कमेटी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कॉलेज प्रशासन द्वारा कड़ा कदम उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...