सुपौल, जुलाई 27 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय के अनूपलाल यादव महावद्यिालय में शनिवार को एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा "कारगिल विजय दिवस" मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी वद्यिानंद यादव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना एवं युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरित करना था। कार्यक्रम पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह दिन भारतीय सेनाओं की वीरता, साहस और देशभक्ति का प्रतीक है।यह दिवस हम सभी को याद दिलाता है कि देश की रक्षा के लिए हमारे जवानों ने प्राणों की आहुति दी। कहा कि कारगिल विजय दिवस सर्फि एक तिथि नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, बलिदान और कर्तव्यनष्ठिा की प्रेरणादायक गाथा है। उन्होंने स्वयं सेवकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्...