पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान पर बिना कॉलेज प्रशासन की अनुमति के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य ने आयोजक के विरुद्ध शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों प्राचार्य ने मामले को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलाधिपति को पत्राचार के माध्यम से वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। इसके बाद प्राचार्य ने आयोजक को बिना कॉलेज प्रशासन की अनुमति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए कारण पृच्छा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...