जौनपुर, अगस्त 12 -- सुजानगंज। श्री स्वामी कृष्णानंद इंटर कॉलेज बिलवार विद्यालय में प्रबंध समिति ने वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता कर करीब दस लाख रुपये के गबन का आरोप है। संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी ने परीक्षण कर इसे दूर करते हुए कमियों को सुधार करने का निर्देश दिया। परीक्षण में यह पाया गया कि प्रधानाचार्य की नियुक्ति नियमानुसार न करके कनिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार मिश्र को प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त कर दस लाख रुपए से अधिक की राशि निकाल ली गई। जिसकी शिकायत शासन मे की गई थी। संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी ने विशेष आडिट समिति शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को संदर्भित किया जिस पर ऑडिट समिति ने विद्यालय में जाकर समस्त आय व्यय बिल वाउचर आदि की जांच किया। जिस पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने स्पष्टीकरण मांग संस्था में प्राधिकृत नियंत्रक निय...