नोएडा, अगस्त 14 -- ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी कॉलेज में 79 वां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भारत के राष्ट्र और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने छात्रों के साथ आजादी के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को याद किया। विद्यार्थियों की टोली ने वंदे मातरम वादन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान पूरा संस्थान परिसर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...