चतरा, नवम्बर 24 -- चतरा, संवाददाता। चतरा कॉलेज में सोमवार को एयर फोर्स, बिहटा द्वारा जागरूकता सह करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर एस रावत द्वारा अग्नि वीर एवं एयरमैन के स्थाई पद पर नियुक्ति से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को विस्तार से बताया गया। साथ ही इस पद पर भर्ती हेतु विद्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा एवं विज्ञान विषय के चयन के बारे विस्तृत से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को यह जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिया गया। इस कार्यक्रम में चतरा महाविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों के अलावा बीएड एवं बीसीए के विद्यार्थी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...