गंगापार, जुलाई 3 -- सिरसा कस्बे में स्थित राम प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में भारत स्काउड एंड गाइड की ओर से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ शिव प्रकाश पाठक ने कहा कि बरसात के इस मौसम में सभी को कम से कम पांच पौध घर के पास पड़ोस में खाली जगह लगाना चाहिए। इससे घर के आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा, साथ ही पर्यावरण को बल मिलेगा। कहा कि पौध रोपण के बाद जिसने भी पौध रोपण कर रखा है, उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह पौधों की देखभाल स्वयं करे। पेड़ पौधे भी हमारी तरह सांस लेते हैं, इन्हें भी भोजन की आवश्कता होती है। कार्यक्रम में पीयुष कुमार सिंह, उग्रेस सिंह, विजय बहादुर सिंह, राम विलास, शिल्पा देवी, सुरेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...