नोएडा, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा। जेएसएस कॉलेज में सोमवार को बीटेक और एमसीए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अनुज स्वरूप आईएफएस, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, गाजियाबाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बी. मनोज कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में नैतिक मूल्यों के साथ-साथ तकनीकी दक्षता विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। छात्रों को उत्कृष्टता और नवाचार के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. एस. एस. शिरूर, सीएओ कमोडोर बीके गुप्ता, लेखा अधिकारी एनएस मनोज कुमार व प्रथम वर्ष समन्वयक डॉ. भूपेंद्र पाराशर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...